आखिरकार परिणीति को इस सुपरस्टार 'खान' के साथ मिल ही गई फिल्म!

परिणीति चोपड़ा ने वजन घटाया है और एक बार फिर नए सिरे से अपना करियर संवारने की कोशिश में लगी हुई हैं। परिणीति की योजना है कि एक बड़ी फिल्म का हिस्सा यदि वे बन जाती हैं तो उनका काम आसान हो जाएगा। खबरचियों का कहना है कि उनकी कोशिश कामयाब हो गई है। उन्हें एक बड़ी फिल्म मिल गई है जिसमें वे बॉलीवुड के सुपरस्टार 'खान' के अपोजिट नजर आएंगी। 
कौन है ये 'खान'... अगले पेज पर
 

आनंद एल. राय एक बौने की कहानी पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं। फिल्म में दो हीरोइनों की जरूरत है और खबर है कि उनमें से एक परिणीति चोपड़ा होंगी। इस बारे में आनंद एल. राय खामोश हैं, लेकिन उन्होंने इस खबर का खंडन भी नहीं किया है। आनंद का मानना है कि परिणीति एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। परिणीति को स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे फिल्म करने के लिए राजी हो गई हैं। गौरतलब है कि 'ट्यूबलाइट' के लिए भी परिणीति का नाम चर्चा में है जिसमें सलमान खान अभिनय कर रहे हैं। 
परिणीति का हॉट अंदाज अगले पेज पर... 

वेबदुनिया पर पढ़ें