तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...
दरअसल, एक एक्स यूजर ने यूसुफ डिकेके और आदिल हुसैन के लुक में समानता को देखते हुए पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा है, आदिल हुसैन ओलंपिक 2024 में तुर्की के लिए सिल्वर जीतने के लिए बधाई। रिस्पेक्ट।
इस पोस्ट पर आदिल ने जवाब देते हुए लिखा कि, 'काश ये सच होता, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि प्रेक्टिसिंग करने के लिए अभी देर नहीं हुई है। जैसा कि मेरे अंदर इच्छाशक्ति है, ऐसे में मुझे अपनी स्किल्स पर बस काम करना होगा।'
आदिल ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान कहा, मुझे नहीं लगता वो ट्वीट गलतफहमी की वजह से किया गया था। ये उन्होंने सोच-समझकर किया था। ये मजे में की गई बात थी। तो मैंने जब वो देखा तो मैं शॉक नहीं था। बल्कि मुझे तो ये बहुत फनी लगा।