लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन का शिकार हो गए थे 'कसौटी जिंदगी की' एक्टर पार्थ समथान

Webdunia
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (15:40 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अब हर कोई डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात कर रहा है। टीवी शो कसौटी जिंदगी की' एक्टर पार्थ समथान ने भी अपने डिप्रेशन के बारे में बताया है। पार्थ को लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा है।

 
पार्थ समथान ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा, हां, लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और दुख के क्षणों का सामना करना पड़ा, लेकिन यही वो पल है जो हमें और मजबूत बनाते हैं और आगे बढ़ने में मदद करते हैं, ताकि एक दिन जब यह महामारी खत्म हो जाए तो हम फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हों।
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले पार्थ तब चर्चा में आए थे जब प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने उनपर आरोप लगाया था कि वह मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो  पार्थ समथान, एकता कपूर की सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु के किरदार में नजर आ रहे हैं। शो में प्रेरणा का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं। शो की शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही शो टेलीकास्ट होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख