पटाखा का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह : फुस्सी साबित हुआ

Webdunia
विशाल भारद्वाज की फिल्में भले ही क्रिटिक्स को पसंद आती हो, लेकिन दर्शकों का प्यार नहीं मिलता। विशाल फ्लॉप पर फ्लॉप दिए जा रहे हैं। सात खून माफ, हैदर, मटरू की बिजली का मंडोला, रंगून के बाद पटाखा भी फ्लॉप हो गई या कहना चाहिए कि औंधे मुंह गिरी। 
 
पहले शो से ही फिल्म के हाल बेहाल थे। पहले दिन पहला शो कुछ जगह दर्शकों के अभाव में कैंसल होने की खबरें आई थी और इसके बाद यह फिल्म कभी भी उठ नहीं पाई। पटाखा फुस्सी साबित हुआ। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 90 लाख रुपये, शनिवार 1.40 करोड़ रुपये, रविवार 1.75 करोड़ रुपये, सोमवार 94 लाख रुपये, मंगलवार 1.56 करोड़ रुपये, बुधवार 56 लाख रुपये और गुरुवार को 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने केवल 7.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
अधिकांश सिनेमाघरों से इस फिल्म की बिदाई हो गई है या शो की संख्या अत्यंत कम कर दी गई है। यह फिल्म टोटल फ्लॉप सिद्ध हुई है और विशाल भारद्वाज को नए सिरे से कुछ सोचना चाहिए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख