'बिग बॉस 14' में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने को तैयार पवित्रा पुनिया, बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचाती हैं तहलका

Webdunia
शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (15:46 IST)
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का 3 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। इस दौरान प्रतिभागियों की एंट्री होगी। एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन 3 में सास का किरदार निभाने वालीं पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। पवित्रा पुनिया के एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा बिग बॉस के पिछले सीजन में दिखे थे।

 
छोटे पर्दे पर सास के किरदार से लाइमलाइट लूटने वालीं पवित्रा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। पवित्रा पुनिया का एक धमाकेदार प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो सुपरहिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' पर अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं।
 
पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया में पवित्रा पुनिया का बेहद बोल्ड अंदाज नजर आता है।
 
पवित्रा एक्टिंग के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं। पवित्रा टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्पिलिट्जविला के साथ की थी।
इसके बाद वह लव यू ज़िंदगी, ये हैं मोहब्बते और नागिन 3 जैसे सीरियल्स का हिस्सा रही हैं। पवित्रा इंडस्ट्री में आने से पहले आईपीएस अधिकारी बनाना चाहती थीं। लेकिन स्पिलिट्जविला से उनका करियल बिल्कुल ही बदल गया।
 
पवित्रा पुनिया बिग बॉस 13 के दौरान भी चर्चा में आई थीं। उनका नाम पारस छाबड़ा से जुड़ा था। दोनों की मुलाकात बॉक्स क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी। उनके बीच नजदीकियां भी बढ़ी थी। 
 
इस रिलेशनशिप के लिए पवित्रा ने बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी के साथ अपनी सगाई तोड़ दी थी। हालांकि, पारस के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला। दोनों के अलग होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख