28 अगस्त को कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'फैंटम' रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म बनकर अरसे से तैयार है, लेकिन अब रिलीज हो रही है। बजरंगी भाईजान के बाद कबीर खान का कद बड़ा है और इसका फायदा 'फैंटम' को मिल रहा है। सैफ जैसे फ्लॉप स्टार होने के बावजूद लोगों की दिलचस्पी फिल्म में सिर्फ कबीर खान के कारण है।
इस फिल्म में 26/11 को मुंबई पर हुए हमले के मास्टर माइंड्स का सफाया करने की कहानी दिखाई गई है। हकीकत और कल्पना को जोड़ा गया है। फिल्म के ट्रेलर दिलचस्पी बढ़ाते हैं, लेकिन सैफ अली खान के कारण फिल्म इंडस्ट्री इस फिल्म की सफलता को लेकर संशय में है।
सैफ अली खान ने कुछ प्रयोग करने की खातिर 'हमशकल्स', 'बुलेट राजा' और 'हैप्पी एंडिंग' जैसी फिल्में की। ये फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही। न केवल फिल्में खराब थी बल्कि सैफ अली खान भी इन फिल्मों में असहज नजर आएं। सैफ ने गलतियों से सबक सीखा है और वे उसी तरह के रोल करने के इच्छुक हैं जिनमें दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं।