बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के 15 दिन बाद भी इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 'पठान' शाहरुख के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन चुकी है।
वहीं अब 'पठान' की सक्सेस का शोर संसद तक पहुंच गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पठान की तारीफ की है। संसद में अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ की। फिल्म का नाम लिए बिना, पीएम मोदी ने कहा कि कैसे 'पठान' ने श्रीनगर के सिनेमा सेक्टर को बदल दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 'श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं।' भले ही पीएम मोदी ने 'पठान' फिल्म का नाम न लिया हो, लेकिन शाहरुख के फैंस को यकिन है कि यह 'पठान' ही है। साल 2023 में रिलीज हुई 'पठान' ही ऐसी फिल्म है जो सभी जगह छाई हुई है।
पीएम मोदी के भाषर की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस कमेंट करके 'पठान' की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब तो दुनिया मानती है, पठान को हर किसी का प्यार मिल रहा है।'
बता दें कि 'पठान' वर्ल्डवाइड 865 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन 450 करोड़ पार कर गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाडिया ने अहम रोल निभाया है। Edited By : Ankit Piplodiya