कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रेक्टर के साथ सगाई रचा ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई वैलेंटाइन डे के दिन हुई है। 48 साल की पूजा बेदी ने अपने पहले पति फरहान फर्नीचरवाला से साल 2003 में तलाक ले लिया था।
पूजा बेदी ने अपनी सगाई की जानकारी 17 फरवरी को एक अंग्रेजी न्यूजपेपर के आर्टिकल में दी थी। पूजा ने एक कॉलम में लिखा, मैंने सगाई कर ली है। मुझे आसमान में सैकड़ों फीट ऊपर मेरे प्यार ने हॉट एयर बलून में प्रपोज किया था। मेरी उंगली में जब रिंग डाली गई तो मेरी आंखें भर आई थीं।
पूजा और मानेक लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने सनावर के द लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की है। मानक द लॉरेंस स्कूल में पूजा से तीन साल सीनियर थे। 50 साल के मानक गोवा के रहने वाले हैं। पूजा और मानेक कई सालों से डेट कर रहे हैं।
पूजा बेदी की पहली शादी 1990 में फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी आलिया फर्नीचरवाला और बेटा ओमर इब्राहिम। आलिया फर्नीचरवाला जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म जवानी जानेमन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह सैफ अली खान की बेटी के किरदार में नजर आएंगी।