पूनम पांडे के म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म में' का पोस्टर हुआ लॉन्च

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (15:45 IST)
पूनम पांडे के चाहनेवालों को दिवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा मिल चुका हैं। दीवाली के समय पूनम पांडे, करनवीर बोरा और शिवम शर्मा की आनेवाली म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म में' पोस्टर की झलक आ चुकी हैं। 

 
हाल ही में, पोस्टर के लॉंन्च इवेंट पर करनवीर बोहरा और पूनम पांडे नजर आए। जो मीडिया के कैमरे के सामने बड़ी ही खूबसूरती से पोसेस दे रहे थे पर गौर करनेवाली बात ये थी कि न म्यूजिक वीडियो के पोस्टर से और न ही इवेंट पर शिवम शर्मा दिखाई दिए।
 
निर्माता करण पटेल और सह-निर्माता रूपाली मिंगले और राइजिंग इंडी म्यूजिक इन अफवाहों को खारिज करते हैं 'पोस्टर के लुक में हमेशा से करणवीर बोहरा और पूनम पांडे की जोड़ी ही थी और शिवम इस वक़्त दिल्ली में हैं। अब वह क्यों दिल्ली से वापस नही आए, यह एक सवाल है जो हमारे दिमाग में है।'
 
'तेरे जिस्म से' म्यूजिक वीडियो लॉक अप कास्टिंग तख्तापलट के अलावा पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा की केमिस्ट्री के कारण चर्चा में है। यह अपने अद्भुत प्रोडक्शन वैल्यू, जबरदस्त मेलोडी और मिलेनियल्स अमन-अयान द्वारा हाई-वोल्टेज संगीत निर्देशन, मोहम्मद दानिश के गायन, प्रोजेक्ट हेड गिरी जी के साथ, और ओकेश्रवन द्वारा वीडियो निर्देशन के लिए भी चर्चा में है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख