Poonam Pandey controversy: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। पूनम पांडे की टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस दुखद खबर की जानकारी दी है।
पूनम पांडे अपने बोल्ड अंदाज और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती थीं। साल 2011 में भारतीय टीम के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर सारे कपड़े उतारने का वादा करके पूनम पांडे सुर्खियों में आ गई थीं।
पूनम पांडे ने कहा था कि अगर इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो मैं कपड़े उतार दूंगी। पूनम पांडे के इस बयान पर काफी विवाद मचा था। एक्ट्रेस के घरवालों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी और उन्हें फटकार लगाई थी।
इससे अलावा पूनम पांडे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार भी हो चुकी हैं। वहीं शादी के 2 हफ्तों बाद ही पूनम अपने पति सैम बॉमए पर मारपीट का आरोप लगाकर सुर्खियों में रही थीं।
कानपुर में जन्मीं पूनम पांडे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 'ग्लैडरैग्स मैनहंट' और 'मेगामॉडल प्रतियोगिता' के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स में रही थीं। पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था।