Kalki 2898 AD का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड़ में नजर आए प्रभास

WD Entertainment Desk

बुधवार, 12 जून 2024 (12:14 IST)
Kalki 2898 AD Trailer: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है। नाग अश्विन के निर्देशन बनी साइंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को भारतीय पौराणिक कथाओं की दुनिया में ले जाता है, जिसमें बेहतरीन विज्ञान-कथा और वीएफएक्सका मिश्रण है। फिल्म का ट्रेलर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में देखने के लिए उपलब्ध है। 
 
प्रभास अपने दमदार एक्शन और भविष्य के वाहन और अपने भरोसेमंद सबसे अच्छे दोस्त 'बुज्जी' के साथ अनोखे केमिस्ट्री के साथ स्क्रीन पर छाए हुए हैं। ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। ट्रेलर में दीपिका पादुकोर का बेबी बंप जरूर देखने को मिल रहा है। 
 
फिल्म के ट्रेलर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, आज मेरा दिल बहुत सारी भावनाओं से भर गया है। एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं हमेशा से भारतीय पौराणिक कथाओं और विज्ञान कथाओं से मोहित रहा हूं। ‘कल्कि 2898 एडी’ में इन दो तत्वों को मिलाना किसी सपने से कम नहीं है, जो हमारे कलाकारों और टीम की अविश्वसनीय प्रतिभा और समर्पण से संभव हुआ है। 
 
उन्होंने कहा, आज इस दिन को देखने के लिए हमें बहुत कुछ करना पड़ा है। हमारे निर्माताओं और स्टार कास्ट से लेकर शानदार रचनात्मक दिमाग और ‘कल्कि 2898 एडी’ के पूरे क्रू तक, हर व्यक्ति ने इस फिल्म में अपना दिल और आत्मा डाल दी है। हमें उम्मीद है कि ट्रेलर तेलुगु दर्शकों और पूरे देश को गौरवान्वित करेगा और उन्हें आने वाले समय के लिए उत्साहित करेगा।
 
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी