फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज, पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आए प्रभास

Webdunia
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (11:18 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में हैं।

 
3 मिनट 3 सेकंड के ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। यह ट्रेलर प्यार, रोमांस और एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर में प्रभास कहते हैं कि उनकी किस्मत में प्यार और शादी नहीं लिखी है। लेकिन जब प्रभास की लाइफ में पूजा हेगड़े की एंट्री होती है तो एक्टर उनके प्यार में लट्टू हो जाते हैं।
 
ट्रेलर में जब प्रभास पूजा हेगडे से पूछते हैं कि अब तक कितने किस हो चुके हैं तो एक्ट्रेस कहती हैं 97. इस फिल्म में प्रभास को 'विक्रमादित्य' के किरदार में बताया गया है, जो दुनिया के सबसे हुनरमंद पामिस्ट (ज्योतिष) हैं। ट्रेलर में बताया जाता है कि प्रभास को अपना हाथ दिखाने के लिए दुनिया भर के बड़े लोग और नेता लाइन लगाए रहते हैं।
 
ट्रेलर में एक से बढ़कर एक सीन्स देखने को मिल रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और इसका निर्माण टी सीरीज फिल्म्स और यूपी क्रिएशन ने मिलकर किया है। फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ ही हिन्दी भाषा में 15 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख