साउथ एक्टर सूर्या की हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'जय भीम' विवादों में घिर गई है। इस विवाद की वजह फिल्म का एक सीन है। दरअसल, फिल्म में प्रकाश राज द्वारा हिन्दी बोलने पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है।
खबरों के अनुसार इस सीन के बारे में बात करते हुए प्रकाश राज ने कहा, जय भीम फिल्म देखने के बाद, लोगों को आदिवासियों की पीड़ा नही दिखी, उन्हें अन्याय के बारे में नहीं दिखा और न ही उन्हें इनकी समस्या महसूस हुई लेकिन उन्होंने देखा तो सिर्फ फिल्म में एक थप्पड़।
प्रकाश राज ने कहा, उन्हें बस इतना ही समझ मे आया। यह उनके एजेंडे जो उजागर करता है। उदाहरण के लिए हिन्दी पर दक्षिण भारतीयों का गुस्सा उन पर थोपा जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी जो किसी मामले की जांच कर रहा है वो कैसे रिएक्ट करेगा जब वह जानता है कि स्थानीय भाषा जानने वाला व्यक्ति हिन्दी बोलना चुनता है ताकि हिन्दी में बोल कर पूछताछ में चकमा दे सके। इसका डॉक्यूमेंटेशन किया जाना है, है ना?
उन्होंने कहा, फिल्म 1990 के समय मे सेट की गई है। अगर उस कैरेक्टर पर हिन्दी थोपी जाती, तो वह इस तरह से रिएक्ट करता इसलिए भी कि मेरा भी यही सोचना है और मैं उस सोच पर कायम हूं। ऐसे विवादों पर रिएक्ट करने का कोई मतलब नहीं है।
प्रकाश राज ने कहा, कुछ लोगों को थप्पड़ वाले सीन ने परेशान कर दिया है क्योंकि स्क्रीन पर प्रकाश राज था। ऐसे लोग अब से ज्यादा नग्न दिखाई देते हैं, क्योंकि उनकी सोच सामने आ गई है। अगर आदिवासी लोगों का दर्द उन्हें झकझोर नही पाया तो ऐसे कट्टरपंथियों पर रिएक्ट करने का कोई मतलब नहीं है।