बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी रचा ली है। प्रतीक की यह दूसरी शादी है। एक्टर ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में प्रिया संग सात फेरे लिए। प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर और परिवार के किसी सदस्य को शादी में आमंत्रित नहीं किया था।
प्रतीक बब्बर ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के घर में शादी क्यों रचाई। वोग इंडिया संग बात करते हुए प्रतीक ने कहा, हम एक 'घर की शादी' चाहते थे, और यहां अपनी लव ऑफ लाइफ से शादी करना- पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर - उन्हें आत्मा में सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था।