रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा शो के होस्ट समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी भी कानूनी पचड़े में फंसे हैं। इसके अलावा शो के पहले एपिसोड़ से अब तक जितने भी लोग गेस्ट बनकर पहुंचे हैं उन्हें भी पुलिस ने समन जारी किया है। सभी को पूछताछ के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुंबई और असम पुलिस की टीमें वर्सोवा स्थित रणवीर अल्लाहबादिया के फ्लैट पर गईं, लेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद दोनों टीमें खार थाने लौट गईं। यूट्यूबर का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। यहां तक की रणवीर के वकील से भी बात नहीं हो पा रही है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने वकील अभिनव चंद्रचूड़ के जरिए बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक-साथ जोड़ने की मांग की गई थी। उन्होंने इस मामले में तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी। लेकिन कोई ने इससे साफ इनकार कर दिया।