सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट की यात्रा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में पहली बार फ्लाइट में बैठने की घबराहट मोनालिसा के चेहरे पर साफ दिख रही है। मोनालिसा के साथ निर्देशक सनोज मिश्रा भी थे।
बता दें कि महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। महाकुंभ में मोनालिसा इतनी फेमस हुई कि सैकड़ों लोगों की भीड़ उन्हें हमेशा घेरी रहती थीं, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पा रही थीं।