वैलेंटाइन डे पर रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के लिए लिखा खास पोस्ट

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (18:15 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इनदिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म 'द मैचबॉक्स' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन बिजी शेड्यूल के बावजूद रणदीप ने शूटिंग से ब्रेक लेकर वैलेंटाइन वीक अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ सेलिब्रेट किया। 
 
यह प्यारा जोड़ा, जिसे घूमने-फिरने का बेहद शौक है, मैड्रिड (स्पेन) पहुंचा, जहां दोनों ने साथ में खूबसूरत पल बिताए और यादगार लम्हे संजोए। वैलेंटाइन डे के मौके पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा पोस्ट भी शेयर किया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

पोस्ट में रणदीप और लिन स्पेन के प्रसिद्ध 'लव लॉक ब्रिज' पर खड़े नजर आ रहे हैं, जहां वे परंपरा के अनुसार अपना नाम एक ताले पर लिखकर उसे पुल पर लगाते हैं और चाबी पानी में फेंक देते हैं, जो उनके रिश्ते की गहराई और अटूट बंधन को दर्शाता है।  
 
वहीं एक तस्वीर में रणदीप और लिन एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ रणदीप ने कैप्शन में लिखा, हमेशा के लिए लव लॉक्ड, हैप्पी वेलेंटाइन डे मेरी खूबसूरत पत्नी!
 
बता दें कि रणदीप हुड्डा साल 2023 में लिन लैशराम संग शादी के बंधन में बंधे थे। लिन मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी