जैज़ के मुताबिक वह एक अप्रैल की सुबह सात बजे तक प्रत्यूषा के साथ थी। इस दौरान उन्होंने बातें की, डांस किया और संगीत सुना। इसके बाद जैज़ अपने घर चली गई और प्रत्यूषा के साथ मजेदार समय बिताने के लिए उसने प्रत्यूषा को मैसेज भी भेजा। संभव है कि वह राहुल के साथ मजाक कर रही हो और दुर्घटनावश उसकी जान चली गई हो।