गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बरता से नाराज कपिल शर्मा और दीया मिर्जा, सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहिम

Webdunia
गुरुवार, 4 जून 2020 (11:34 IST)
पशुओं पर इंसानों की क्रुरता का जीता जागता उदाहरण केरल के मल्लपुरम में देखने को मिला है। यहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। इसके चलते वो अनानास हथिनी के मुंह में ही फट गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना ने हर किसी को झकझोर रख दिया है। बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार इसके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

<

Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends - Sign the Petition! https://t.co/wHCZ3HwH1T via @ChangeOrg_India

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 3, 2020 >
कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस घटना से काफी ज्यादा नाराज है और उन्होनों जानवरों को न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम चलाई है। जिसमें उन्होंने लोगों से एक पिटीशन साइन करने की अपील की, जिसके तहत इन बेजुबानों को न्याय दिलवाया जा सके। कपिल शर्मा की इस मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। 
 
वहीं एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। दीया मिर्जा ने मांग की है कि जिन भी लोगों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है, उन सभी के खिलाफ आपराधिक श्रेणी में मामले दर्ज होने चाहिए। दीया ने भी कपिल की तरह सभी से एक पिटीशन साइन करने की अपील की है। 
 
बता दें कि 27 मई को उस हथिनी की मौत हुई थी। यह घटना उस समय सामने आई जब एक वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इसके बारे में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह हथिनी खाने की तलाश में जंगल से बाहर पास के गांव में चली गई थी और इस दौरान कुछ लोगों ने उसे पटाखों से भरा हुआ अनानास खाने के लिए दिया जो उसके मुंह में जाकर फट गया। दर्द से कराहती हथिनी एक नदी में जाकर खड़ी हो गई और यहीं पानी में खड़े-खड़े उसके प्राण निकल गए।