निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में जबरदस्त प्यार मिल रहा है। पहली ही फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा दर्शकों के बीच छा गए हैं। दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। 'सैयारा' में एक यंग लव स्टोरी देखने को मिल रहा है, जिससे यह फिल्म जेन जी के बीच छा गई है।
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अहान पांडे कृष कपूर नाम के गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनीत पड्डा वाणी बत्रा नाम की एक शांत और मशहूर लेखिका के रोल में हैं।