प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेन्द्रे पहुंचे बीमार ऋषि कपूर से मिलने, देखिए तस्वीर

Webdunia
मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (12:31 IST)
न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे ऋषि कपूर से अनुपम खेर के बाद प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेन्द्रे मिलने पहूंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
 
 
प्रियंका ने ऋषि और नीतू कपूर संग इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर ही और साथ ही लिखा, आप दोनों को देखकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा हंसते रहें और खुश रहें।
 
वही एक तस्वीर नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें ऋषि-नीतू कपूर, सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल और सृष्टि बहल नजर आ रहे हैं। सोनाली भी इस समय न्यूयॉर्क में मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज करा रही हैं। 
 
इससे पहले ऋषि कपूर ने अनुपम खेर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था- खेर फ्री या केयर फ्री। दोपहर में मैडिसन एवेन्यू पर कलीग और पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख