परिवार और दोस्तों के लिए समय निकालना नहीं भूलती : प्रियंका चोपड़ा

Webdunia
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद परिवार और दोस्तों के लिए समय निकालना नहीं भूलतीं। प्रियंका काम के सिलसिले में आए दिन भारत और अमेरिका की यात्रा करती रहती हैं।
 
प्रियंका का कहना है कि काम में मशरूफ हो जाना आसान है, लेकिन वे अपने परिवार और दोस्तों के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालना नहीं भूलतीं। प्रियंका ने कहा कि वह निजी और पेशेवर जिंदगी में दोहरा जीवन जीते हुए संतुलन बिठा लेती हैं।
 
प्रियंका ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमेशा संतुलन बनाए रखने में मुश्किल होती है, लेकिन जिस काम को आप महत्वपूर्ण मानते हैं उसे आपको करना होता है। मैं कड़ी मेहनत करती हूं, लेकिन उदाहरण के तौर पर मुझे जब खुद के लिए, परिवार या दोस्तों के लिए समय निकालना होता है, मैं समय निकालूंगी। 
 
प्रियंका ने कहा कि मैं अपनी प्राथमिकताओं को समझती हूं और मेरी टीम भी समझती है, इसलिए जब भी मुझे कुछ ऐसा करने की जरूरत पड़ेगी, जो मेरे लिए महत्वपूर्ण है तो मैं करूंगी। मैं उससे जुड़ने का प्रयास भी करूंगी, काम में मशरूफ हो जाना आसान है। प्रियंका के अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाई। वह फिल्म 'बेवॉच' से हॉलीवुड में आगाज करने जा रही हैं। 
 
प्रियंका का कहना है कि आपके जीवन में ऐसे लोग होने जरूरी हैं, जो आपको आईना दिखाते हैं और वास्तविकता से रूबरू कराते हैं। (वार्ता) 
अगला लेख