प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, इस तस्वीर में प्रियंका पाश्चात्य शैली के कपड़ों में प्रधानमंत्री के साथ बैठी नजर आ रही थीं, जिसमें उनकी टांगें दिखाई दे रही थीं।
बस इसी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने प्रियंका को निशाना बना लिया, प्रियंका के फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्विटर और फेसबुक पर ट्रोलुओं ने प्रियंका को संस्कारों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया।
इस पर प्रियंका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं, उस फोटो में न केवल प्रियंका ने बल्कि उनकी मां ने भी उसी तरह की ड्रेस पहनी हुई है।