सोनम ने इस वर्ष प्रदर्शित बायोपिक फिल्म नीरजा में काम किया है। आईएमसी के लेडीज विंग के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में सोनम ने कहा, हाल में मैंने एक बायोपिक की है, लेकिन यदि महिला एथलीटों पर कुछ अच्छा काम आता है तो इस पर फिल्में जरूर बननी चाहिए। मुझे लगता है कि सबसे पहले पीटी उषा पर फिल्म बननी चाहिए।