खबरों के अनुसार अल्लू अर्जुन का यह भी कहना है कि पुलिस ने उन्हें सीधा उनके बेडरूम से उठाया लिया था। उन्हें अपने कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया। हालांकि एक वीडियो में एक्टर पुलिस के साथ लिफ्ट में जाते समय प्लेन टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। वहीं पुलिस की गाड़ी में बैठते समय अल्लू अर्जुन 'फ्लावर नहीं फायर है' लिखी हुडी पहने नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर रखा गया था, जहां फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इसी दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना बिना किसी जानकारी के वहां पहुंच गए। उन्हें देखने के लिए वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।