फिल्म की रिलीज से कुछ ही दिन पहले फाइनल एडिटिंग पूरी हुई है, इसके बाद इसे सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के लिए केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड को भेजा गया। 28 नवंबर को सेंसर बोर्ड ने 'पुष्पा 2' का तेलुगू वर्जन देखा और उससे कुछ सीन्स हटाने के निर्देश दिए।
बोर्ड ने तीन जगहों पर r---i शब्द हटाने को कहा है। इसके साथ ही Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों को भी हटाने का निर्देश दिया है। फिल्म से दो बेहद हिंसक सीन्स को भी हटाने के लिए कहा गया है। एक सीन में कटी हुई टांग को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरे सीन में हीरो ने हाथ में कटी हुई बाजू पकड़ी है, जिसे ग्राफिकली दिखाया गया है।