पुष्पा स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन का 8 अप्रैल को बर्थडे है तो धमाका बनता है। अल्लू अपने फैंस को बर्थडे पर गिफ्ट देने जा रहे हैं। खबर है कि अल्लू की आने वाली फिल्म पुष्पा द रूल, जिसका इंतजार उनके फैंस से नहीं हो पा रहा है, का 3 मिनट का एक्शन टीज़र 8 अप्रैल को देखने को मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि इसकी तैयारी लंबे समय से चल रही थी और टीज़र कट बन कर तैयार है। टीम अभी बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार कर रही है। यह इतना धमाकेदार होगा कि फैंस की फिल्म देखने की बेसब्री और बढ़ जाएगी।
बता दें, पुष्पा: द राइज अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के रॉक-सॉलिड परफॉर्मेंस के साथ भारत में तूफान ले आई थी। फिल्म के गाने जैसे कि ऊ अंतवा, श्रीवल्ली और सामी सामी साल के ब्लॉकबस्टर गाने बन गए।