सलमान ने रिलीज किया 'रेस 3' का नया पोस्टर... सारे कलाकार एक साथ

Webdunia
सलमान खान ने पिछले सप्ताह प्रत्येक दिन 'रेस 3' का पोस्टर जारी किया। उन्होंने फिल्म के सभी कलाकारों का स्क्रीन नेम बताया साथ ही उनके किरदार की खासियत लिखी। 
 
अब सलमान ने 'रेस 3' का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें इस एक्शन थ्रिलर मूवी के सारे स्टार साथ दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम पोस्टर पर हैं। 
 
ट्विटर पर सलमान पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा- 'और ये है द रेस 3 फैमिली। लेट द रेस बिगिन।' वर्ष की चर्चित फिल्मों में से एक रेस 3 जून में ईद के अवसर पर प्रदर्शित हो रही है। इसे रेमो डिसूजा निर्देशित कर रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख