रेस 3 को नहीं खरीद रहे हैं डिस्ट्रीब्यूटर्स

सलमान खान को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा से ही फिल्म बिक जाती है, लेकिन एक महीने बाद रिलीज होने वाली 'रेस 3' के थिएट्रिकल राइट्स अभी तक बिके नहीं हैं और डिस्ट्रीब्यूटर्स इसे खरीदने से कतरा रहे हैं जो कि हैरानी वाली बात है। 
 
ऐसा नहीं है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स की फिल्म में रूचि नहीं है। वे जानते हैं कि ईद पर सलमान खान की फिल्म शानदार प्रदर्शन करती है। उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रह चुकी है। बात प्राइस को लेकर अटकी है। 
 
फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने पहले 130 करोड़ रुपये में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की कीमत तय की थी, लेकिन अचानक उन्होंने कीमत बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये कर दी। इस लागत को वसूलने के लिए फिल्म को कम से कम 300 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। 
 
डिस्ट्रीब्यूटर्स को लग रहा है कि इतना कलेक्शन होने के बावजूद उनके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं आएगा। इसलिए वे जोखिम उठाने से कतरा रहे हैं। फिलहाल बातचीत के दौर जारी है और उम्मीद है कि किसी निर्णय पर सहमति बन ही जाएगी। 
 
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, अनिल कपूर, साकिब सलीम ने लीड रोल निभाए हैं। फिल्म 15 जून को रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी