यूं तो बॉलीवुड से तमाम कलाकार राजनीति में आए और चुनाव जीतकर विधानसभा व संसद तक पहुंचे, लेकिन राज बब्बर एक ऐसा नाम हैं, जिनका रानीतिक तजुर्बा तीन दशक तक पहुंच गया है। 1989 में जनता दल के साथ सक्रिय राजनीति में आने वाले राज बब्बर आज कांग्रेस पार्टी का बड़ा चेहरा हैं।
अपने बॉलीवुड करीयर में 200 से फिल्में करने वाले राज बब्बर पहली बार 1994 में संसद पहुंचे थे, जब वह यूपी से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। 1996 में उन्होंने अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ लखनऊ सीट से लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
[$--lok#2019#state#uttar_pradesh--$]
राज बब्बर ने 1999 में आगरा सीट से सपा के टिकट पर ही लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें जीत दर्ज की। 2004 के आम चुनाव में भी राज बब्बर ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा सीट से एक बार फिर जीत दर्ज की। हालांकि, 2006 में उन्हें समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद 2008 में राज बब्बर ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
लोकसभा चुनाव 2019 में राज बब्बर को पहले मुरादाबाद से टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में उनकी सीट बदलकर फतेहपुर सीकरी कर दी गई। यह जल्द ही पता चल जाएगा कि राज बब्बर का राजनीति सफर कितनी दूर तक जाने वाला है।