दे दे प्यार दे को ज्यादातर फिल्म क्रिटिक्स ने सराहा है। रिव्यू अच्छे आए हैं। पब्लिक रिपोर्ट भी अच्छी है और ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को लाइक किया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसी तेजी नहीं देखने को मिल रही है।
अकीव अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। यह एक ऐसे 50 वर्षीय पुरुष की कहानी है जिसे उम्र में अपने से आधी लड़की से प्यार हो जाता है। वेबदुनिया ने इस फिल्म को थ्री-स्टार देते हुए लिखा है कि इसे एक बार देखा जा सकता है।