रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई, तीसरे कार्यकाल को बताया बड़ी उपलब्धि

WD Entertainment Desk

रविवार, 9 जून 2024 (14:46 IST)
Rajinikanth congratulated Modi: नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही है। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बड़ी उपलब्धि है और लोगों ने एक मजबूत विपक्ष सुनिश्चित किया है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है।
 
रजनीकांत ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है।
 
उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण करना बड़ी उपलब्धि है, मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। लोगों ने मजबूत विपक्ष चुना है जो लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।
 
आगामी पांच वर्षों में सरकार से उम्मीदों को लेकर पूछे गए सवाल पर रजनीकांत ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि शासनकाल अच्छा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी