रजनीकांत की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
रविवार, 27 दिसंबर 2020 (16:31 IST)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में समस्या के चलते बीते शु्क्रवार हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब खबर है की रजनीकांत की हालत पहले से बेहतर है, और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनका बल्ड प्रेशर स्थिर है और वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों की तरफ से सलाह दी गई है कि अभी के लिए रजनीकांत किसी भी तरह का प्रेशर ना लें। उन्हें तनाव से दूर रहने के लिए कहा गया।
बता दें कि रजनीकांत पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के सेट पर मौजूद दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। हालांकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद से रजनीकांत आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि बॉलीवुड और टॉलीवुड में शानदार मुकाम हासिल कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत अब बहुत जल्द राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं।