Amitabh Rajinikanth video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी में दुनियाभर के सेलेब्स ने शिकरत की। वहीं 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका के लिए शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन किया। इस समारोह में कई साधू-संतों, राजनेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की।
इस समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की भी मुलाकात हुई। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रजनीकांत, अमिताभ के पैर छूते दिख रहे हैं।