राखी ने कहा है कि अनूप ने कुछ कांड ही किया होगा तभी तो उनकी तीन बीवियां भाग गईं या हो सकता है कि कुछ कांड ही नहीं किया है। वे अनूप जलोटा का साथ देने के लिए तैयार हैं। वे कहती हैं 'अनूप जी चिंता मत करो। जसलीन चली जाएगी तो मैं आपके साथ कांड करूंगी। साथ ही राखी ने कई बातें की।