बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों राखी अपनी शादी की खबरों को लेकर छाई हुई थी। अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दावा कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या करने के बाद उनके सपने में आए थे।
राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जो राखी कह रही है, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। राखी वीडियो में कहती हैं, रात को मैं सो रही थी और अचानक जोर का झटका लगा। मैंने पूछा-कौन है? तो आवाज आई- मैं सुशांत।
राखी आगे कहती हैं, क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि सुशांत मेरे सपने में आए और कहा कि मैं फिर से जन्म ले रहा हूं। मेरे फैंस को बोलो मैं फिर से जन्म ले रहा हूं। मैंने कहा- कैसे? तो उन्होंने कहा मैं तुम्हे बहुत जल्द बताऊंगा। मैंने कहा कि नहीं मुझे बताओ। तो सुशांत ने कहा, राखी तुम शादी करोगी और मैं तुम्हारी कोख से जन्म लूंग।