अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रकुल प्रीत सिंह की ग्रैंड एंट्री, संगीत समारोह, मेहंदी सेरेमनी और सात फेरों तक की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो की शुरुआत रकुल प्रीत की ब्राइडल एंट्री से होती है।
इसके बाद वीडियो में रकुल और जैकी की वरमाला की झलक दिखाई गई है। जयमाल के दौरान रकुल नखरे दिखाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में प्री-वेडिंग फंक्शन हल्दी, संगीत और मेहंदी की भी झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा सिख रीति-रिवाज के अनुसार हुई शादी की झलक देखने को मिल रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, 'ये तुम और मैं नहीं, ये हम हैं।' इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं। फैंस और सेलेब्स को यह वेडिंग वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।