राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का रखा यह प्यारा सा नाम, जानिए क्या होता है मतलब

WD Entertainment Desk

शनिवार, 1 जुलाई 2023 (11:02 IST)
Ram Charan's daughter name: साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर हाल ही में किलकारियां गूंजी है। एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी ने 20 जून को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। रामचरण के पिता बनने की जानकारी सामने आने के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया था। अब बेटी के जन्म के 10 दिन बाद हैदराबाद स्थित रामचरण के घर में नामकरण समारोह रखा गया।
 
इसके बाद राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा सोशल मीडिया पर की। उपासना कामिनेनी ने बेबी के नामकरण सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इनमें लाडली के दादा-दादी व फैमिली के कुछ सदस्य पोज देते नजर आ रहे हैं।
 
उपासना ने कैप्शन में लिखा, 'क्लिन कारा कोनिडेला.. ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा है, जो आध्यात्मिक जागृति लाती है। हमारी बेटी के दादा-दादी को ढेर सारा प्यार।' 
 
नामकरण समारोह में कई सेलेब्स ने की शिरकत
बता दें कि राम चरण ने अपनी बेटी का नाम रखने के लिए एक पारंपरिक नामकरण समारोह रखा था, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। पारंपरिक नामकरण समारोह के लिए नए माता-पिता ने जंगल-थीम वाली सजावट का विकल्प चुना था। 
 
बता दें राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों एक दूसरे को कॉलेज टाइम से ही जानते थे। उपासना एक सफल एंटरप्रन्योर होने के साथ अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ भी हैं। दोनों शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी