राम चरण की गेम चेंजर की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन दुनियाभर में किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

शनिवार, 11 जनवरी 2025 (12:37 IST)
ग्लोबल स्टार राम चरण की पैन इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म निर्माता शंकर द्वारा निर्देशित 'गेम चेंजर' ने शानदार ओपनिंग और सुपर-पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
 
'गेम चेंजर' ने पहले दिन दुनिया भर में 186 करोड़ रुपए से अधिक का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके सनसनी मचा दी। फिल्म का शानदार प्रदर्शन तेलुगु राज्यों से आगे बढ़कर उत्तर भारतीय सर्किट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में छा गया। मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहारी सीजन में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि यह बेहतरीन शुरुआत कर सकती है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sri Venkateswara Creations (@srivenkateswaracreations)

5 भाषाओं में रिलीज हुई 'गेम चेंजर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तकरीबन 60 करोड़ रुपए का कलेक्शश्र किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'गेम चेंजर' साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी है। बॉक्स ऑफिस पर 'गेम चेंजर' की टक्कर सोनू सूद की 'फतेह' से है।
 
गेम चेंजर एक सिद्धांतवादी आईएएस अधिकारी और एक भ्रष्ट राजनेता के बीच तीव्र टकराव के बारे में है। राम चरण ने एक नेक आईएएस अधिकारी राम नंदन और एक समर्पित समाज सुधारक अप्पन्ना के रूप में शानदार दोहरी भूमिका निभाई है। इस फिल्म से निर्देशक शंकर ने एक शानदार वापसी की है, जिसमें उन्होंने एक आकर्षक राजनीतिक ड्रामा पेश किया है। 
 
फिल्म 'गेम चेंजर'  को करीब 450 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनी है। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, दिल राजू, जयाराम, नस्सार, एसजे सूर्या, अंजलि जैसे कलाकार है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी