शिव्या ने कहा कि पहले उन्हें लगा कि सीता दूसरी बार बनवास में क्यों गई, जिससे उनकी परिवार की खुशियां प्रभावित हुई। उसके बाद मैंने दूसरे परिपेक्ष्य को समझने की कोशिश की। उन्होंने खुद राम के साथ 14 साल के वनवास को चुना था। अगर सीता ने राम की पत्नी के नाते साथ जाना चुना तो यह चुनाव खुद उनका था।