खबरों के अनुसार कोरोना के मामलों में आए उछाल के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को अगले साल गर्मियों में रिलीज करने का मन बनाया है। अगर साल 2021 के अंत में हालात सामान्य हो जाते हैं तो अयान मुखर्जी फिल्म का बचा हुआ काम निपटाएंगे। इन दिनों फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर लगातार काम चल रहा है।
पहले खबर आई थी कि यह फिल्म इस साल दिवाली के बाद रिलीज हो सकती है। फिल्म बनते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन किसी ना किसी वजह से यह रिलीज नहीं हो पा रही है। इस फिल्म को हिन्दी सहित पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में रणबीर, आलिया, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को करण जौहर बना रहे हैं। फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रोजेक्ट बाधित हुआ था। 'ब्रह्मास्त्र' एक बड़े बजट की फिल्म है, जिससे प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं।