रणदीप हु्ड्डा की फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' का ऐलान, नीना गुप्ता संग आएंगे नजर

WD Entertainment Desk
सोमवार, 6 मार्च 2023 (14:42 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इसी बीच रणदीप की एक और नई फिल्म का ऐलान हो गया है। रणदीप हुड्डा फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' में नीना गुप्ता संग नजर आने वाले हैं। पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' का निर्माण जेजे क्रिएशन्स एलएलपी और शिवम सिनेमा विज़न द्वारा साझा तौर पर किया जा रहा है।

 
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के राजसमंद में शुरू हो चुकी है। नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर के साथ मुहूर्त की तस्वीरें भी शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एज नो बार? पेश है पचहत्तर का छोरा, ट्विस्ट के साथ एक अलग रोमकॉम! शूटिंग शुरू।' 
 
इस फिल्म का निर्देशन जयंत गिलातर कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा और नीना गुप्ता के अलावा गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। 
 
रणदीप हुड्डा ने 'पचहत्तर का छोरा' में काम करने को लेकर कहा, इस फिल्म में मेरा रोल मेरी अब तक की बाकी फिल्मों से काफ़ी अलग और दिलचस्प है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें सिचुएशनल ह्यूमर का ख़ूब तड़का देखने को मिलेगा। यह फ़िल्म लोगों को ह‌ंसाने के साथ साथ दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगी जो इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख