अक्षय कुमार की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा! बोले- माता-पिता अकेला ही नहीं छोड़ते थे...

WD Entertainment Desk
शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (12:26 IST)
randeep hooda : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में रणदीप ने खुद को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंन बताया कि वह एक फ्लिम के बंद होने पर डिप्रेशन में चले गए थे। वह इस कदर टूट गए थे कि उनके घरवाले भी डर रहे थे कि वो कही खुद को नुकसान ना पहुंचा ले।
 
एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने बताया कि वह राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' में काम करने वाले हैं। इस फिल्म का काम भी शुरू हो गया था। लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की वजह से उनका ये प्रोजेक्ट बंद हो गया। 'केसरी' भी उसी मुद्दे पर आधारित थी जिस मुद्दे पर 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' बन रही थी। 
 
रणदीप ने बताया केसरी के रिलीज होने के बाद 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' को रिलीज नहीं किया गया जिसकी वजह से वह पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कारण उन्होंने कई फिल्में छोड़ीं थी और इसके महज 20 दिन में शूटिंग के बाद बंद होने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे।
 
मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा, 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' को साल 2016 में अनाउंस किया गया था। वहीं 'केसरी' की घोषणा 2018 में हुई और इसी साल यह फिल्म रिलीज भी हो गई। एक्टर ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 3 साल दिए थे। 
 
रणदीप ने कहा, ईशर सिंह के किरदार के लिए उन्हें लंबे बाल और घनी दाढ़ी रखनी थी इसलिए उन्होंने कई सारी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे। इस फिल्म के रिलीज नहीं होने पर मैं डिप्रेशन में चला गया। मेरे माता-पिता मुझे अकेला ही नहीं छोड़ते थे। फिर मैं उन्हें बच्चों के साथ कमरे में बंद करके सोने लगा कि कोई मेरी दाढ़ी ना काट दे।
 
बता दें कि रणदीप हुड्डा कई बायोपिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह जल्द ही 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन उत्कर्ष नैथानी के साथ उत्कर्ष नैथानी ने किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख