धर्मेन्द्र और सनी देओल के बाद अब बॉबी की बारी

शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (07:05 IST)
2023 देओल फैमिली के लिए शानदार साबित हुआ है। धर्मेन्द्र लंबे समय बाद बिग स्क्रीन पर नजर आए। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनका रोल ज्यादा बड़ा तो नहीं है, लेकिन शबाना आजमी के साथ 'किसिंग सीन' को लेकर उन्हें भारी चर्चा मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही। 
 
सनी देओल ने 'गदर 2' के जरिये बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा डाला। किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि 'गदर 2' को ऐसी कामयाबी मिलेगी। सनी देओल को करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म इस उमर में मिलेगी। सनी के बेटे करण देओल की भी शादी इसी साल हुई जिससे देओल फैमिली की खुशी डबल हो गई। 
 
सनी और धर्मेन्द्र की फिल्में कामयाब रही हैं और अब बॉबी देओल की बारी है। बॉबी की 'एनिमल' 1 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीज़र सामने आ चुका है। बॉबी चंद सेकंड के लिए दिखाई देते हैं, लेकिन छा जाते हैं। उम्मीद है कि 'एनिमल' भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहेगी और बॉबी भी 2023 को अन्य देओल्स की तरह कामयाब बना लेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी