यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा की असल जिंदगी में घटी सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक द्वारा किया जाएगा, जबकि कृष्ण चौधरी इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं। यह सीरीज उत्तर प्रदेश की लोकेशन्स में ही शूट की जाने वाली है। इसकी शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरु कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा, एक पुलिस वाले की जिंदगी में घटने वाली घटनाओं को मैं अपने लिए प्रेरक मानता हूं। मुझे भरोसा है कि नीरज अपना काम बेहतरीन तरीके से करेंगे। मेरे लिए इस थ्रिलर सीरीज पर काम शुरु होने का इंतजार करना भी बहुत मुश्किल है।