कुली नं 1 की कहानी

शनिवार, 28 नवंबर 2020 (14:58 IST)
निर्माता : वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख
निर्देशक : डेविड धवन
कलाकार : वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर
रिलीज डेट : 25 दिसम्बर 2020 (अमेजन प्राइम वीडियो पर) 
 
कुली नं. 1 इसी नाम से 1995 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म का रीमेक है। उस फिल्म को डेविड धवन ने गोविंदा, करिश्मा कपूर के साथ बनाया था और फिल्म सुपरहिट रही थी। 2020 की फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया है जिसमें उनका बेटा वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। 


 
एक अमीर बिजनेसमैन जेफ्री रोज़ारियो (परेश रावल) लोगों की शादी कराने वाले पंडित जयकिशन (जावेद जाफरी) का अपमान करता है। 
 
जयकिशन इसका बदला लेने की सोचता है। वह जेफ्री की बेटी सारा (सारा अली खान) की शादी राजू कुली (वरुण धवन) से करवाकर जेफ्री को सबक सिखाता है। 


 
राजू अपने आपको लखपति के रूप में पेश करता है, पर जल्द ही राजू की असलियत खुल जाती है, लेकिन वह अपने को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ता है कि उसकी शक्ल का दूसरा व्यक्ति कुंवर राज प्रताप सिंह (वरुण धवन) उसका बिगड़ैल रईस जुड़वां भाई है। 
 
एक झूठ को छिपाने के लिए उसे दूसरा झूठ बोलना पड़ता है और चीजें हाथ से निकलती जाती हैं। इस पूरी कहानी को हास्य की चाशनी में डूबोकर मनोरंजक अंदाज में पेश करता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी