कलाकार : वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर
रिलीज डेट : 25 दिसम्बर 2020 (अमेजन प्राइम वीडियो पर)
कुली नं. 1 इसी नाम से 1995 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म का रीमेक है। उस फिल्म को डेविड धवन ने गोविंदा, करिश्मा कपूर के साथ बनाया था और फिल्म सुपरहिट रही थी। 2020 की फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया है जिसमें उनका बेटा वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में हैं।
राजू अपने आपको लखपति के रूप में पेश करता है, पर जल्द ही राजू की असलियत खुल जाती है, लेकिन वह अपने को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ता है कि उसकी शक्ल का दूसरा व्यक्ति कुंवर राज प्रताप सिंह (वरुण धवन) उसका बिगड़ैल रईस जुड़वां भाई है।