Ranveer Singh 83 movie box office collection: रणवीर सिंह की मूवी 83 से बॉलीवुड को कहीं ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खेल अच्छा नहीं रहा। शतक जरूर मारा, लेकिन मजा नहीं आया। दोहरे शतक की आस थी जो पूरी नहीं हो पाई। हालांकि कोविड और नाइट कर्फ्यू के चलते फिल्म के टिकट कम बिके, लेकिन केवल यही कारण पर्याप्त नहीं रहे।