रणवीर-दीपिका की शादी दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से होगी इसलिए शादी में भी दो संस्कृतियों नार्थ इंडियन और साउथ इंडियन खाना परोसा जाएगा। साउथ मेन्यू में डोसा और चावल से बनी कई तरह की डिशेज़ होगी। वहीं, नार्थ मेन्यू में पंजाबी डिशेज परोसी जाएंगी। इटेलियन, कन्टिनेंटल डिश और फिंगर फूड भी खाने की लिस्ट में शामिल होंगे।