रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों साथ में कम नजर आ रहे हैं और इसको देखते हुए कहने वालों ने कहना शुरू कर दिया कि दोनों में ब्रेक-अप हो गया है, लेकिन असली वजह तो खबरची ने बताई। उसके मुताबिक संजय लीला भंसाली ने आदेश दे दिया कि ज्यादा मत मिलो। मिलना हो तो छिप-छिप कर मिलो। इस कारण दोनों साथ में कम नजर आ रहे हैं।