Film The Girlfriend: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। रश्मिका जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह एक और फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' में दिखेंगी। राहुल रवींद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका लीड रोल में होंगी।
हाल ही में रश्मिका ने 'द गर्लफ्रेंड' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पानी के अंदर नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'दुनिया महान प्रेम कहानियों से भरी है। लेकिन कुछ प्रेम कहानियां ऐसी भी हैं जो पहले न तो सुनी गईं और न ही देखी गईं और 'द गर्लफ्रेंड' उनमें से एक है।'
वीडियो में चल रहे वॉयस ओवर में कहा गया है, मैं उससे इतना प्यार करता हूं कि उसे दोस्तों, परिवार या किसी और की जरूरत नहीं है। मैं वह हूं जिसकी उसे जरूरत है। मैं बस यही चाहता हूं कि वह 24/7 मेरे साथ रहे। मैं उस लड़की को पाने और उसे अपना कहने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है। यह एक थ्रिलर-हॉरर-क्राइम फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो सिर्फ एक प्रेमिका चाहता है। लेकिन उसके लिए उसकी गर्लफ्रेंड सिर्फ प्यार करने वाली और दुलारने वाली लड़की से कहीं ज्यादा है।